• तेलंगाना में तेज हवा के साथ आंधी तूफान, ओलावृष्टि के आसार

    तेलंगाना में अगले 24 घंटों के दौरान कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, महबुबाबाद, वारंगल और हनमकोंडा जनगांव जिलों में अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ छींटे और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा ओलावृष्टि होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग केन्द्र ने शनिवार को यह जानकारी दी

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    हैदराबाद। तेलंगाना में अगले 24 घंटों के दौरान कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, महबुबाबाद, वारंगल और हनमकोंडा जनगांव जिलों में अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ छींटे और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा ओलावृष्टि होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग केन्द्र ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    मौसम विभाग के दैनिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में विभिन्न स्थानों पर अगले तीन दिनों के दौरान गरज के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चल सकती है। इसी अवधि के दौरान राज्य में अलग-अलग हिस्सों में बारिश या फिर गरज के साथ छीटें पड़ने के आसार हैं।
    राज्य में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है और इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे दो-तीन डिग्री सेल्सियस हो सकती है।

    मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के जगित्याल, कुमारम भीम, राजन्ना सिरसिला, पेद्दापल्ली और मंचेरियल जिलों में अलग- अलग हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान ओलावृष्टि हो सकती है। राज्य में 25 से 28 मार्च तक आमतौर पर मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इसी अवधि के दौरान तेलंगाना में कई इलाकों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को भद्राचलम में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें